जौनपुर
शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरौली पोस्ट व थाना शाहगंज कोतवाली जौनपुर मे एक गरीब महिला झोपड़पट्टी में अपना गुजर-बसर कर रही थी प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा महिला गुड़िया को एक आवास मिला जिसके पति का तीन साल पूर्व ही स्वर्गवास हो गया था विधवा महिला किसी तरीके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। जबकि विधवा महिला के पति स्वर्गीय अरविंद पांच भाई थे जिसमें से अरविंद लालमन सूर्यभान इन तीनों का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है जिसके बच्चे अपने पिता के स्थान पर सब अलग-अलग चैन सुकून से रह रहे हैं उसी तरह गुड़िया पत्नी स्वर्गीय अरविंद भी झोपड़पट्टी में अपना गुजर-बसर कर रही थी आवास के मिलने के कारण अपना आवास बनाने के लिए तैयार हुई और पिलर के लिए गड्ढे खोदे गए पांच भाइयों में एक बहन विमला पत्नी सजीवन जिसका घर अमावां कला थाना सरपतहां में हैं वह अपना हक जमाने के लिए भाइयों के पास पहुंच गई जबकि गुड़िया पत्नी स्व.अरविंद ने पिलर डालने की पूरी तैयारी कर चुकी थी लेबर मिस्त्री लगे थे बहन और उसके बड़े भाई राम अजोर ने पिलर डालने से रोक दिया जिसके कारण लगभग 2 से 3000 रुपए के बने हुए मसाले का नुकसान हुआ बहन ने दावा किया कि हमारा हिस्सा बांट कर दे दो तब तुम अपना घर बनाओ जबकि बहन से पूछताछ के द्वारा बताया गया की बहन कहती है उसके पिता मरने से पहले उसको कह कर गए थे थोड़ा सा जमीन घर बनाने के लिए उसे देंगे जिसके पक्ष में भाई राम अजोर ने हिम्मत भरी और बहन को आगे खड़ा करके गुड़िया पत्नी स्व.अरविंद के काम को रोक दिए। बहन से पूछने पर बहन ने बताया कि पिता ने उसको 3 बिस्वा खेती देने के लिए बोला है जब उनसे पूछा गया कि आपका 3 बिस्वा खेत कहां है तो बहन ने बताया कि जो विमला पत्नी स्वर्गीय अरविंद खेती करती है वही उसका खेत है जबकि भाइयों के बंटवारे में अभी तक विमला स्वर्गीय अरविंद के हिस्से का कोई खेत उसको नहीं दिया गया लेकिन ननंद और भाभी की नफरत एक दीवार खड़ी कर दी जबकि बहन के हिस्से का एक बहाना बनाया जा रहा है और उसे आगे खड़ा करके झगड़े का विवाद पैदा किया जा रहा है लाचार महिला गुड़िया जिसका कोई सहारा नहीं है अब क्या करें गुड़िया का कहना है कि उसकी ननंद अब तक किसी भी भाई के कामों में अड़ंगा नहीं डाली किसी से अपना हक नहीं मांगा लेकिन जब गुड़िया बनाने लगी तो गुड़िया की ननंद ने आकर कहा कि मेरा हिस्सा जहां तुम बना रही हो उसके पिताजी वही कह कर गए हैं और वही हिस्सा मेरा है जिसके कारण बनता हुआ घर रुक गया और परिवार में अशांति फैल गई जबकि गरीब महिला के पास कोई सहारा नहीं है अब वह जाए तो जाए कहां जाए जबकि बहन को अपने पांचों भाइयों को एक समान देखने की जरूरत है लेकिन बहन एक तरफा झगड़े का विवाद पैदा कर रही हैं।
शाहगंज तहसील संवाददाता विनोद कुमार
