पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन के लिए भेजा गया जेल,प्रोजेक्ट मैनेजर को अपहरण करने की धमकी का मामला

0
0

जौनपुर :पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को रविवार देर शाम जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) ने उनके आवास से गिरफ्तार किया. आपराधिक छवि वाले धनंजय सिंह पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण (Kidnapping) करने और उन्‍हें धमकी देने का आरोप है. मामले में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि जौनपुर में एक शिकायत पर धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत की जांच में सबूत मिलने पर ये गिरफ्तारी हुई है. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा है. विवेचना के दौरान कुछ और जानकारी मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

जल निगम के प्रोजैक्ट मैनेजर ने दर्ज कराई है एफआईआर

बता दें इस मामले में पचहटिया स्थित जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार कर लिया.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें