जौनपुर, गौराबादशाहपुर आम जनमानस में जहां पर कोविड-19 के टीके को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं ,वहीं थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष डॉ0 जयसिंह राजपूत द्वारा कोशिल्ड का इंजेक्शन लगवा कर आम जनमानस में यह संदेश दिया गया कि, यह टीका कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यूनिटी प्रदान करता है, न की किसी तरह का इससे कोई नुकसान होता है, किसी तरह की झूठी अफवाहों में ना आए, अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु समय से टीका लगवा कर देशहित एवं स्वहित में सहयोग प्रदान करें, यह टीकाकरण मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड के मुख्य अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के निर्देशन एवं चंद्रभान सिंह( स्वास्थ्य शिक्षक) के कुशल नेतृत्व में टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर द्वितीय में कैंप लगाकर किया गया, जिसमें तीस लोगों का टीकाकरण किया गया, इस अवसर पर रंजना राय एनम, लक्ष्मी विश्वकर्मा (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ),आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ती भी उपस्थित रहीं, जहाँ पर तीस लोगों का टीकाकरण किया गया
अ0 नि0 कमेटी अध्यक्ष ने कोविशिल्ड का टीका लगवा कर गुमराह लोगों को दिया संदेश
In
