जौनपुर :डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिल रही है कि बड़े पैमाने पर प्रधानों ने बैंक मित्रों से मिलकर मनरेगा में आया पैसा अंगूठा लगाकर निकाल ले रहे हैं जिससे पात्र मजदूर मनरेगा के ठगे जा रहे हैं। शनिवार को भी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मनरेगा मजदूर का बयान जिलाधिकारी के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया गया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम ने एसओ लाइन बाजार को निर्देशित किया कि पचोखर गांव में जाकर उक्त मामले की जांच करें। जांच में मामला सही पाया गया जिस पर प्रधान पति पहाडू यादव को गिरफ्तार कर एससो लाइन बाजार थाना कोतवाली लाकर डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। पहाडू यादव आरोपित के साथ सुभाष निषाद पीड़ित भी आया था जिससे डीएम ने बात की सुभाष निषाद ने बताया कि प्रधान पति ने शुक्रवार को मेरे खाते से 4900 निकाल लिया और मुझे केवल 400 ही दिए। इतना सुनते ही डीएम ने मुकदमा लिखकर प्रधान पति को जेल भेजने का आदेश दिया।
मनरेगा मज़दूर से घुस :मजदूर का पैसा खाते से निकालने का मामला, डीएम ने प्रधानपति को भेजा जेल
In
