चंदवक / जौनपुर
स्थानीय विकास खण्ड के बोडसर खुर्द में विजली की समस्यायों को लेकर समाजसेवी अजीत सिंह ने चौपाल लगाई !चौपाल में क्षेत्र के भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लेकर अपनी समस्यायों से अजीत सिंह के समक्ष रखा! मौके पर विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधिरी पहुँचकर लोगो को बताये की आप लोगों की जो भी समस्या है उसे जल्द ही निजात दिलाया जाएगा व जल्द ही विधायक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ यहाँ आकर खुद चौपाल लगाकर आप लोगो की समस्यायों को सुनेंगे !इस बाबत जब समाजसेवी अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारी गॉवो में आकर गॉव वालो से आधार लेकर चले गए बाद में मालूम हुआ कि आप का विजली कनेक्शन कर दिया गया है जबकि अब तक मीटर से कनेक्शन भी नही किया गया है और भारी भरकम बिल लोगो को थमा दिया गया ये कहा का इंसाफ है जिस व्यक्ति के पास एक वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिये दर दर भटकता है वह इंसान कैसे भारी भरकम बिल कैसे भर पायेगा यह एक सोचनीय विषय है
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
