जौनपुर/चंदवक….सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने बिखेरा जलवा

0
0

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने बिखेरा जलवा

चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल कोपा पतरही में क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं के विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े नृत्य को देखकर लोगों ने खूब वाहवाही की। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने आधुनिक परिवेश में शिक्षा दीक्षा के बदलते पैटर्न में शिक्षक और शिक्षार्थी की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने विविधता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही विद्यालय द्वारा गुणवत्ता एवं आधुनिक परिवेश के परिपेक्ष किए जा रहे कार्य के संबंध में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए विशिष्ट जनों को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संतोष यादव, प्रधानाचार्या, शिक्षक गण, अभिभावक उपस्थित थे।

 

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें