खुटहन / जौनपुरः शाहगंज क्षेत्र के आदिनाथपुर पोस्ट भांगमलपुर मे लगातार रिमझिम बारिश होने के कारण अचानक कच्चा मकान ढह गया। जिससे हुआ भारी नुकसान परिवार हुए घर से बेघर सरकार द्वारा नही मिला राहत।
बृहश्पतिवार 13/08/2020 को लगातार रिमझिम बारिस होने के कारण आदिनाथपुर पोस्ट भांगमलपुर मे निवासिनी रीना पत्नी मन्जुल का कच्चा मकान अचानक गिर गया जिससे घर में रखा सारा सामान टूट गया और काफी नुकसान हुआ।तथा मकान बगल के शौचालय पर गिरने से शौचालय पूरी तरह से टूट गया।तथा परिवार के लोग बाल बाल बचे।और पूरा परिवार घर से बेघर हो गया रहने का कोई आसरा नही।इससे पहले लेखपाल व अन्य अधिकारी से राहत की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।अब खुले आसमान के नीचे गुजारा करना परिवार का बेवसी सहारा बना गया।
संवाददाताःविनोद कुमार गौतम।
In
