मालगाड़ी से कटकर विवाहिता ने दी जान मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

0
0

जौनपुर/सरायख्वाजा :-वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड के महगावां रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह एक महिला ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। जिसका शव रेल लाइन पर दो भागों में कटा मिला। कई घंटे बाद सरायख्वाजा के जंगीपुर खुर्द निवासी के रूप में विवाहिता की पहचान हुई। महिला के पिता ने ससुराल के छह लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार खेतासराय कस्बे के सोंधी वार्ड निवासी बच्चू लाल प्रजापति की बेटी प्रिया प्रजापति का विवाह जून 2018 में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द (बहादीपुर) गांव के अवधेश प्रजापति के साथ हुआ था। पिता के मुताबिक शादी के बाद से ही प्रिया को ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां तक की शादी में दी गई बाइक की टंकी पर खरोच आ गई थी जिसके लिए लोगों ने 10 हजार रुपया दंड के तौर पर लिया था। पिता पड़ोसियों से कर्ज लेकर बेटी के ससुराल वालों की ख्वाहिश पूरी करता था फिर भी उसे लगातार दहेज में कुछ न कुछ कम समान मिलने के लिए बेइज्जत किया जाता था इसलिए वह पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में ही थी। विगत जनवरी माह में सास-ससुर आए और परेशान न करने का भरोसा दिलाकर विदाई कराया और फरवरी में प्रिया के ससुर की मौत हो गई। जिसके बाद से उसे फिर लगातार सास, देवर, नंद के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। शनिवार को भी प्रिया और ससुरालियों में अनबन हुई तो लोगों ने फोन किया कि आकर अपनी बेटी ले जाओ। पिता ने कहा कि कोरोना के चलते वाहन बंद है इसलिए 14 अप्रैल के बाद लिवा आएंगे। रविवार की सुबह महगावां-मिहरावां रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर प्रिया प्रजापति का दो भागों में कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर रेलवे जीआरपी व इलाका पुलिस पहुंच गई लेकिन कई घंटे तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस ने कई गांव के लोगों को पहचान के लिए इकट्ठा किया तब जाकर उसकी शिनाख्त हो हुई। पूर्वांचल चौकी प्रभारी अवधनाथ यादव ने मायके वालों को फोन पर सूचना देकर बुलाया। एसएचओ प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की लाश रेलवे लाइन पर कटी हुई मिली थी। तहरीर के आधार पर गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें