मेरा गॉव कोरोना मुक्त की मुहिम को चरितार्थ करता शहीद संजय फाउंडेशन

0
0

**फाउंडेशन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय को कराया गया सेनिटाइज

केराकत(जौनपुर ) कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार कमर कस ली है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गॉवो को कोरोना से मुक्ति के लिए दिशानिर्देश देते हुए बताये की की मेरा गॉव कोरोना मुक्त की मुहिम चलाई जा रही है जिसमे प्राथमिक विद्यालय सहित गॉवो को सेनिटाइज कराये जाना सुनिश्चित किया गया है!

इसी कड़ी में स्थानीय विकास खण्ड के भौरा गॉव निवासी शहीद संजय सिंह की वीरांगना नीतू सिंह ने भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की मुहिम मेरा गॉव कोरोना मुक्त को लेकर शहीद संजय फाउंडेशन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय को सेनिटाइज किया जा रहा है!शहीद की वीरांगना नीतू सिंह से जब बात की गई तो उन्हीने बताया कि हमारा फाउंडेशन सरकार के मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी आज फाउंडेशन के द्वारा
06 प्राथमिक विद्यालयों (भौरा में दो प्राथमिक विद्यालय,सेनापुर में तीन प्राथमिक विद्यालय व अमिहित में एक विद्यालय ) को सेनिटाइज कराया गया !आगे और भी विद्यालयों को सेनिटाइज करवाया जायेगा ताकि कोरोना के तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके !हमारा फाउंडेशन गरीब व असहाय परिवारों के लिए हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहेगा ! शहीद संजय फाउंडेशन की इस नेक पहल की क्षेत्र में सराहनीय बना हुआ है!,,,,,

In