पुलिस बूथ से लगभग 150 मीटर पर प्रेस आभूषण भण्डार की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ
जौनपुर/बरसठी थाना अंतर्गत मियाचक चौराहे पर प्रेस आभूषण भण्डार की दुकान में बीती रात चोरों ने छत तोड़कर अंदर घुस गए
दुकानदार के बताने के मुताबिक चोरों ने केवल एक से डेढ़ किलो चांदी के बने आभूषण ले गए
बता दे अपको दुकानदार का कहना है कि दुकान के अंदर लगे कैमरे में सभी लोगो का फोटो (रिकॉर्डिंग) कैद हो गया है लेकिन कोई पहचान में नही आ रहा है
बता दे
जबकि मियाचक चौराहे से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक पुलिस बूथ भी है फिर भी चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि छत तोड़कर प्रेस आभूषण भण्डार की दुकान में हाथ साथ कर दिए
इस घटना से वहां के व्यापारियों के अंदर दहशत का माहौल बन गया है
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
In