चोरों का हौसला बुलंद सातवीं बार ताला तोड़ कर विद्यालय से पम्प चोरी
जौनपुर। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के कार्यकाल में अपराधों का खुलासा ना होना एक तरफ जहां जनमानस की मुसीबत को बढ़ाता नजर आता है वही मनसा में चार चांद लगाता है। अपराध की नगरी बन चुके केराकत थाना अंतर्गत पुलिस और अपराधियों की यारी निरंतर बेकसूर लोगों की दुश्वारियां को बढ़ाती नजर आती हालात इस कदर बद से बदतर हो चुके हैं*
डर और भय के मारे अब पीड़ित यह गीत गाने लगे हैं तेरा करू दिन गिन गिन के इंतजार आजा सनम आई बहार बेबस और लाचार के लिए इसके अतिरिक्त कोई उपाय भी नहीं बचता जहां यह गीत सुनते ही पेशेवर अपराधी प्रसन्न चित्त मुद्रा में पुलिस की छत्रछाया में प्रफुल्लित होते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं इसी कड़ी मेंकेराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तेजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात फिर चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर सब मर्सिबल पम्प और 50 मीटर बिजली का केबल काट ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप गुरुवार को जब विद्यालय पहुंचे तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि इस बार यह सातवीं बार चोरी हुई है। हेडमास्टर ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस विद्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है। ऐसे में चोरों ने सब मर्सिबल पम्प चुराकर पीने के पानी की समस्या खड़ी कर दी है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
संवाददाता
अनिल आर्या