जौनपुर/ खेतासराय थाने से कुछ ही दूरी पर हुई जोरदार सड़क दुघर्टना

0
130

खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित ओरियंटल बैंक के पास बाइक और फोर व्हीलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई l जिसमे दो लोग घायल हो गए l जौनपुर की तरफ से आ रही बाइक सुपर स्प्लेंडर यूपी 62वी 1940 तथा शाहगांज से जौनपुर की तरफ से जा रही फोर व्हीलर जायलो नंबर यूपी 32 इजे 4601 में आमने सामने से जोरदार टक्कर को गई l जिसमे बाइक सवार अनिल कुमार ग्राम मोहम्मदाबाद निवासी का पैर और कमर में गंभीर चोट आई है तथा साथ बैठे एक और अज्ञात व्यक्ति हुई टक्कर के बाद जायलो के शीशे पर जा टकराया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया टक्कर लगने के कारण दोनो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गएl मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनो घायल व्यक्तियों को अस्पताल के लिए भेज दियाl तो वहीं घटना होते ही जायलो चालक मौके से फरार हो गया l

ब्यूरो रिपोर्ट/ हीरा मणि गौतम

In