चाइनीज मांझा की चपेट में आने व्यापारी घायल, लगे 13 टाके

0
4

 

 जफराबाद (जौनपुर) – कस्बे के मछरट्टा के पास पतंग उड़ा रहे युवकों के चाइनीज मांजे ने रविवार को एक व्यापारी को घायल कर दिया, जिसके बाद व्यापारी की गर्दन में 13 टांके लगाए गए।
जानकारी के अनुसार सुमित सेठ 25 पुत्र राजकुमार सेठ जफराबाद के शेखवाड़ा मोहल्ले में अपने घर मे ही दुकान चलाता है, बाइक से दुकान का सामान लेकर शहर से घर की ओर जा रहा था। जब वह मछरट्टा पर पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझा की चपेट में आगे, जिससे वह घायल हो गया।

परिजनों ने उसे नगर कर एक निजी अस्पताल में सुमित सेठ को भर्ती कराया। जहाँ उसे 13 टांके लगाये गए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 3 =