अस्पताल के सुलभ शौचालय में एक महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म

0
7

जौनपुर- जिले के शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में एक ऐसी घटना घटी जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल के सुलभ शौचालय में एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया, और इस शर्मनाक घटना ने अस्पताल प्रशासन की अमानवीयता को उजागर कर दिया। उस महिला का पति, जो खुद उसी अस्पताल में सफाईकर्मी है, ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत रात में बेहद खराब थी। मदद के लिए गुहार लगाने पर डॉक्टरों ने खून की कमी और ऑपरेशन का हवाला देते हुए उसे बेरहमी से भगा दिया।

सोचिए, जो शख्स दिन-रात इसी अस्पताल को साफ-सुथरा रखता है, उसी के साथ इतनी निर्दयता! न कोई सहानुभूति, न मदद का हाथ। क्या यह हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था का कड़वा सच नहीं है? जहां गरीबों की चीखें सुनी नहीं जातीं और इंसानियत हर दिन शर्मसार होती है। आखिर गरीबों की जिंदगी की कीमत कब समझी जाएगी ?

 

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − two =