पुलिस अभिरक्षा में युवक की गई जान , ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

0
3

शाहगंज – पुलिस अभिरक्षा में राजगीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामले में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी एसडीएम सीओ समेत एओजी प्रभारी, फारेंसिक टीम, सर्विलांस टीम पहुंचे कोतवाली।पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय मटरु बिंद पुत्र सहदेव बिंद निवासी बड़ौना कों टप्पेबाजी के आरोप में पीड़ित ने शुक्रवार सायं कोतवाली पुलिस को सौंपा था। बताया जाता है कि सरपतहा थाना क्षेत्र के गंजरिया गांव निवासी जमीर अहमद बुधवार को दिल्ली से कमाकर कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से लौटे थे। रेलवे क्रासिंग के समीप से दो व्यक्तियों ने बाइक पर जमीर को बैठा लिया। बाइक पर बैठे लोगों ने रास्ते में अपना गमछा गिरा पीछे बैठे जमीर कों लाने भेजा गया। जिसके बाद बाइक सवार साथी जमीर का 35 हजार रुपए नगद समेत बैग लेकर फरार हो गया। शुक्रवार सायं जमीर ने तहसील मुख्यालय के समीप मटरु कों पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। शाम सात 44 बजे मटरु शौचालय में गया। साढ़े आठ बजे तक जब बाहर नहीं निकला तो पहरा देखने गया। तब पता चला कि गत्ता बांधने वाले प्लास्टिक की रस्सी लगा शौचालय की खिड़की से लटक आत्महत्या कर लिया। ऐसी कहानी पुलिस बता रही है।पड़ोसियों के मुताबिक बगल के गांव बड़ा गांव में भरत मिलाप का रात्रि में आयोजन था। वहीं मटरु के कुछ रिश्तेदार घर आये थे। इस हेतु वह सामान लेने बाजार आया था। जो लौट कर घर नहीं पहुंचा। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बताया कि मृतक ने शौचालय में सुसाइड कर लिया। मृतक मटरु 35 हजार रुपए की उचक्कागिरी का आरोपी था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कि जा रही है।

वहीं क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मटरु की इकलौती बेटी 18 वर्षीय पूजा का विवाह होने वाला था। हो सकता है बेटी की शादी का दबाव में मटरु ने डिप्रेशन में ऐसा कदम उठा लिया हो।फिलहाल जहां पुलिस आत्महत्या करने की बात बता रही है वह बात गले नहीं उतर रही। साढ़े पांच फिट की खिड़की से झूल कर आत्महत्या करना लोगों के गले नहीं उतर रहा। वहीं रात साढ़े आठ बजे से सुबह दस बजे तक घटना की सूचना परिजनों को नहीं दिया। शव को पुलिस ने रात्रि में ही जौनपुर भेज दिया था। परिजनों से बात नहीं हो पा रही है क्योंकि पुलिस उन्हें अपने साथ रखीं हैं। फिलहाल ग्रामीण बेहद गुस्से में है।मिलनसार मटरु की मौत से गांव में शोक व्याप्त है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + seventeen =