समस्त ग्रामीणों ने मिलकर मनाया क्रिसमस डे और गिफ्ट देकर नए साल की दी मुबारकबाद

0
443

जौनपुर थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरा पोस्ट गुलालपुर जौनपुर में आज क्रिसमस डे बड़ा दिन की खुशी में समस्त ग्रामीण व अन्य सम्मानित गणों के द्वारा क्रिसमस व नए साल की खुशी में लोगों को गिफ्ट देकर ढेर सारी बधाइयां दी गई लोगों को बड़े दिन पर जागरूक किया गया प्रभु यीशु मसीह के जन्म से ईसवी की शुरुआत हुई तब से लेकर आज तक पूरी दुनिया में लोग क्रिसमस डे और बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं जिसके साथ साथ नए साल का स्वागत और बधाइयां एक दूसरे के गले मिलकर और गिफ्ट देकर लोग अपने आनंद को पूरा करते हैं लगभग 2000 वर्ष पूर्व प्रभु यीशु मसीह का जन्म हेरोदेश राजा के समय में यरूशलेम के बेतलहम में चरनी में हुआ था प्रभु यीशु का जन्म अदित्तिय रूप से हुआ था सारे जगत के उद्धार करता के रूप में पैदा हुए। यीशु मसीह परमेश्वर की सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा को भी किए वह रोगी व दीन दुखियों के संग रह रहे और टूटे मन वालों का उद्धार किया वह महान परमपिता परमेश्वर की संतान कहलाए । जिनको पूरी दुनिया विश्वास और आदर देती है और आज के इस दिन को बड़े दिन के रूप में पूरी दुनिया मानती है इस खुशी में इस कार्यक्रम में बड़े दिन और नए साल की खुशी में 39 लोगों को महिला पुरुष को गिफ्ट देकर बधाइयां दी गई समस्त लोग एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी है प्रभु यीशु के प्रेम को प्रकट करते हुए लोगों में हर्ष और उत्साह रहा इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक व अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम जी रहे तथा उनके सहयोगी साथी पवन कुमार सुरेंद्र कुमार मुक्कू भगवती प्रसाद संतराम गतिराव सुनील कुमार तिलकधारी रामचंद्र उदयराज उमाशंकर रामाजी आदि समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In