जौनपुर /सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की मखमेलपुर गांव में मेले का आयोजन कर मूलनिवासी संगठन के लोगों ने आस-पास के गांव तथा एससी एसटी ओबीसी समुदाय के लोगों को जागरूक करने का कार्य कियाl
मूलनिवासी संगठन के मूल निवासी उमेश चंद्र प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा मुखमेलपुर गांव में मेला का आयोजन किया गया जिसमें एससी एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को उनके महापुरुषों के द्वारा किए गए त्याग व बलिदान को याद दिलाते हुए यह जानकारी दी गई की आज भी मनुवादी विचारधारा तथा ब्राह्मणी व्यवस्था की शिकार हो रही दलित शोषित समाज को ब्राह्मण व्यवस्था तथा अंधविश्वास से बाहर निकल कर अपने हक व अधिकार के बारे में के बारे में जानना चाहिए तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही 85% की भागेदारी वाले समुदाय के सभी लोगआगे बढ़ सकते है वरना यह ब्राह्मण व्यवस्था व अन्धविश्वास ले डूबेगाl मूलनिवासी संगठन के लोगों ने बच्चों के द्वारा नाट्य कार्यक्रम व संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य कियाl जिसमें मू. इंजी0 शिव मूरत राम मूलनिवासी चिंतक, उमेश चंद मूलनिवासी संघ प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश,
मूल निवासी मनोज कुमार,
मूल निवासी संतोष कुमार कोषाध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ यूनिट जौनपुर
, मूल निवासी अरविंद कुमार राव मूलनिवासी विद्यार्थी संघ प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश
,यश कुमार मूलनिवासी विद्यार्थी संघ जिला अध्यक्ष यूनिट जौनपुर,मूल निवासी अमरजीत बामसेफ प्रदेश मीडिया प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश,
मूल निवासी रामसिंह विद्यार्थी संघ जिला प्रशिक्षण सचिव, मूल निवासी विवेक बौद्ध विद्यार्थी संघ जिला मीडिया प्रभारी यूनिट जौनपुर
, अखंड कुमार मूलनिवासी विद्यार्थी संघ जिला कार्यालय सचिव सहित अनेकों लोग मौजुद रहें तथा मेल को लेकर आस पास के गांव के ,लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
संवाददाता/ हीरामणि गौतम की रिपोर्ट
मूलनिवासी सभ्यता मेला का आयोजन कर एस सी, एस टी, और ओबीसी समाज के लोगो को जागरूक करने की पहल की गई
In