इंद्रजीत का शव घर आते ही मचा कोहराम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
2

खेतासराय / जौनपुर

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की जौनपुर जिले की खेतासराय थाना अंतर्गत टिकरी कला गांव निवासी इंद्रजीत रोजी-रोटी के सिलसिले में विकास बिंद के साथ विगत दिनों पूर्व गुजरात गया हुआ था

बीती रात परिजनों को विकास के द्वारा इंद्रजीत के बारे मे जब सूचना मिली तो परिवार में कोहरा मच गया पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे का शव उनके घर न लाने के बजाय खुटहन थाने पर विकास द्वारा लाया गया और थाने पर सौप दिया सूचना मिलने पर
ग्रामीण और परिजनों द्वारा इंद्रजीत के शव को घर लाया गया l शव देख परिजन हत्त्या का आरोप लगते हुए न्याय की गुहार लगा  रहे है l वही मौके पर खुटहन थाना तथा खेतासराय थाने की पुलिस पहुँच जाच मे जुट गई

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 17 =