बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न

0
156

जौनपुर शाहगंज की धरती पर विधानसभा 365 में बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी माननीय इंद्रदेव यादव ने ब्लॉक खुटहन ग्राम सभा सौरईया में बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग आयोजित किए जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा माननीय इंद्रदेव यादव ने सभी कार्यकर्ता सहयोगी साथी को तहे दिल से स्वागत किया सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं की मुख्य मीटिंग में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए । अबकी बार विधानसभा 365 में माननीय इंद्रदेव यादव को बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनाकर जनता के द्वारा एक नया इतिहास रचा जाएगा जैसा कि बहुजन समाज पार्टी एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी है जिसमें सभी गरीब मजदूर और अशहायों की आवाज को दबने नहीं दिया जाता सबके साथ न्याय और सब के विकास के काम को बसपा पूरी ईमानदारी से करती है इस पार्टी में बेईमानों लुटेरों और हत्यारों की कोई जगह नहीं है पार्टी पहले से ही इ ईमानदार समाजसेवी और अच्छे कैंडिडेट को सपोर्ट करती हैं ताकि हर संभव हर समाज के जनता का विकास हो सके और बसपा राज्य में शांति कायम बनी रहे अबकी बार पूरी जनता ने मन बना लिया है यदि शांति राज्य को कायम करना है तो बसपा को बहुमत से जिताना है सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला सारे लोगों ने माननीय इंद्रदेव यादव जी का स्वागत किया जैसा कि देखा जाता है कि आज पहली बार बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ सील नेता माननीय इंद्रदेव यादव के द्वारा जनता का स्वागत किया गया जो लोग माननीय इंद्रदेव यादव के स्वागत में पहुंचे लोगों ने उन्हें माला पहना कर स्वागत करना चाहा लेकिन माननीय इंद्रदेव यादव ने कहा कि मुझे आपका स्वागत करना है क्योंकि मैं एक सेवक की भांति आप की सेवा करना चाहता हूं तथा समस्त कार्यकर्ता और गरीब जनता को माला पहनाकर उनका स्वागत किये हर एक प्रेम की कड़ी में बांधने का काम बहुजन समाज पार्टी सदियों से करती चली आ रही है और सत्ता में आकर हमेशा ऐसा ही करती रहेगी समाज और देश हित के सेवा में पूरे ईमानदारी के साथ जनता का विकास निश्चित नहीं होगा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय इंद्रजीत पासवान (पूर्व प्राचार्य), मुख्य अतिथि मान्यवर ओमप्रकाश गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी, मान्यवर काशी नाथ दुबे मुजफ्फरपुर, मान्यवर रमाकांत पासवान पूर्व प्रधान काजी शाहपुर, मान्यवर राम अनुज विश्वकर्मा संयोजक विश्वकर्मा समाज शाहगंज, माननीय राकेश मिश्रा जी जिला उपाध्यक्ष जौनपुर बीएसपी, माननीय दिनेश डब्लू प्रजापति संयोजक प्रजापति समाज शाहगंज, माननीय सरोज अहमद सौराईया, माननीय रमेश चंद्र प्रजापति मुबारकपुर, माननीय रत्नेश गुप्ता संयोजक वैश्य समाज, माननीय प्रकाश मौर्य संयोजक मौर्य शाक्य समाज, माननीय जगदीश शर्मा संयोजक नाई समाज, माननीय पीके मौर्या महासचिव शाक्य समाज मौर्य, माननीय ए.के राव सिद्धार्थ हॉस्पिटल जौनपुर (गौसपुर ), मान्यवर अमरनाथ यादव नेता संयोजक यदुवंशी समाज, माननीय गुलाब चंद यादव युवा समाजसेवी, माननीय ओम प्रकाश कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष खुटहन, माननीय जसवंत यादव अध्यक्ष यादव भाईचारा कमेटी बसपा शाहगंज, माननीय जयपाल कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष कनौजिया समाज सुईथाकला, माननीय शफीक अहमद तिसौली, माननीय संदीप कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज खुटहन, माननीय बृजेश कुमार यादव युवा नेता बसपा कानामऊ, माननीय अजय प्रताप यादव युवा नेता बसपा डेहरी, माननीय सौरव यादव युवा नेता बसपा बघरवारा, माननीय जयप्रकाश यादव पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बीरमपुर, माननीय हरिशंकर यादव गौसपुर, माननीय प्रदीप कुमार यादव सौरईया, माननीय शैलेंद्र कनौजिया बसपा मिशन गायक शेरापट्टी आदि सभी सहयोगी साथी व मित्रगण उपस्थित रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In