फर्जीवाड़ा करते हुए दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते अभियुक्तगढ़ को चंदवक पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

0
110

चन्दवक/जौनपुर :-पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन पर डॉ संजय कुमार क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के निकट परवेक्षण में तलाश वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी परीक्षा में धांधली को रोकने के क्रम में कार्रवाई करते हुए दिनांक 11 .4 .2022 को थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के नेतृत्व में चंदवक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत संख्या 52/ 22 धारा 419 / 420 468 / 471 भादवी एवं 3/ 9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम से संबंधित अभियुक्त प्रशांत यादव पुत्र भैया लाल यादव निवासी सोहनी थाना केराकत जनपद जौनपुर को श्री गणेशा इंटर कॉलेज डोभी जौनपुर को कार्यालय के समय 5:05 पर अभियुक्त ऋषिकेश यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी सोहनी थाना केराकत जनपद जौनपुर को श्री गणेश राय इंटर कॉलेज से समय करीब 5:15 पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In