जौनपुर- दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार सोनकर निवासी परमानतपुर, कोतवाली के पिता कन्हैयालाल पिछले 6 दिनों से लापता है।परिजन हर संभावित स्थानों पर तलाश किए। तत्पश्चात थाना कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दिए।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
अधिवक्ता संजय कुमार सोनकर ने थाना कोतवाली में तहरीर दिया कि उनके पिता कन्हैयालाल (उम्र 65 वर्ष) जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, 17 नवंबर 2024 को प्रातः 4:00 बजे बिना बताए कहीं चले गए। वापस नहीं आए। परिवार और मात्र रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं हुई। तब कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
In