जमीनी विवाद में गृहस्थी के समान के साथ चारा मशीन उठा ले गये दबंग

0
132

केराकत(जौनपुर)केराकत कोतवाली अतर्गत छितौना गॉव में दो पट्टीदारों के जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई पीड़ित थाने में पहुँच न्याय की लगाई गुहार।प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाराम पुत्र स्व धनराज पाल का 15 साल पहले पट्टीदारों में जमीन को लेकर बटवारा हुआ था जिसको दोनों पक्षों ने स्वीकार किया था पीड़ित का आरोप है कि बटवारें के बाद अपनी रोजी रोटी के लिए मुम्बई चला गया विगत 9 मई को लड़के शादी थी जिस कारण सहपरिवार घर छितौना आ गया शादी सकुशल सम्पन्न होने के बाद 22 मई को मुम्बई चला गया।ततपश्चात 17 जून को मेरे पट्टीदारों के द्वारा मेरी दालान जबरदस्ती गिराकर कब्जा करने लगे जिसकी जानकारी होते ही मेरी सरहज मौके पर पहुँच घटना देख पुलिस को सूचना दी।पुलिस आयी और चली गईं पुलिस के जाने के बाद दोबारा तोड़ फोड़ करने लगे तो कोतवाली पहुँच तहरीर दी गईं जिसकी जानकारी होते ही मैं मेरी पत्नी के साथ घर आ गया तो देखा मेरे पट्टीदारों ने ट्रेक्टर पर चारा मशीन,विजली का मोटर,ईंट गाटर, बालू के साथ गृहस्ती का सारा सामान उठाकर ले जा रहे थे।रोकने पर पट्टीदारों के द्वारा भद्दी भद्दी गालिया देते हुये घर में घुसकर मारने पीटने लगे चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगो ने बीच बचाव किया तब जाकर मेरी व मेरी पत्नी की जान बच पाई जाते जाते धमकी देकर गये कि दोबारा जमीन के पास आये और थाने में गये तो जान से हाथ धोना पड़ जायेगा।पीड़ित थाने में पहुँच न्याय की गुहार लगाई।

In