जौनपुर : एक तरफ सरकार जहां गोकशी को लेकर सख्त निर्देश पारित कर प्रशासन को गोकशी के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रही है तो वही गोकशी थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन गोकशी की घटनाएं कहीं न कहीं देखने को मिली जाती अभी कुछ ही दिन पूर्व थाना खेतासराय के अंतर्गत मामला देखने को मिला तो अब खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार गाय के मांस की तस्करी का बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। जहा शौकत अली एवं उसका भांजा सोनू एवं उसका लडका गाय को आये दिन काटते रहते हैं आज 25 जनवरी रात 10 बजे कुछ लोगों को पता चला कि वे लोग गाय काट रहे हैं इसलिए
मौके पर गाँव एवं विश्व हिन्दू परिषद के खुटहन ब्लाक के अध्यक्ष डां चन्द्र भान गुप्ता, रोशन कुमार प्रजापति, राम सहाय गुप्ता अमृत लाल यादव एवं पत्रकार संजय मौर्य मौके पर पहुचे जहां वह गाय काट कर बोरी में भर चुका था। टार्च की लाइट देखकर भागे शौकत अली एवं उसका भांजा सोनू एवं अन्य अज्ञात चार लोग भागे तभी तत्काल एस ओ खुटहन को फोन किया गया मौके पर खुटहन थाने की पुरी पुलिस फोर्स आयी जहां गाय का कटा हुआ मांश एवं सिर पाया गया परिवार के कुछ लोग हिरासत में लिये गये एवं
मेन मुल्जिम मौके से फरार हो गया , एस एच ओ खुटहन अश्विनी कुमार दूबे एवं सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गाय के टुकड़े को कब्ज़े में लेकर दफनाया गया एवं सैम्पल जांच के लिए इकट्ठा कर रख दिया गया,
एस एच ओ अश्विनी कुमार ने
मौके पर जुटे हिन्दू धर्म व हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों को आश्वासन दिया कि हम तत्काल कार्यवाही करेंगे l इस सर्त पर गाय के पार्थिव शरीर को जेसीबी के द्वारा मरहट नहर के किनारे दफन किया गया ।
इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैं , धार्मिक भावना को लेकर किसी प्रकार की दंगा फसाद एवं हिन्दू मुस्लिम एकता में बाधक न आये इसके लिए पुलिस पुरी तरह मु्स्तैद पायी गयी है। भागे हुए आरोपियॊं की गिरफ्तारी के लिए एस एच ओ खुटहन अश्विनी कुमार दूबे द्वारा टीमे गठित की गयी हैं। जिसमे
एस एच ओ द्वारा पूर्ण आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को शांत कराया गया ।
सब ब्यूरो चीफ, जौनपुर
सरकार के द्वारा सख्त निर्देशों के बावजूद भी नहीं थम रहा गोकशी का खेल
In