नली का गंदा पानी रोड पर बहने से राहगीरों हो रही समस्या प्रधान और सफाई कर्मी नहीं ले रहे सुध

0
201

शाहगंज/जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज स्थित ग्राम निजामपुर गाव में नाली का गन्दा पानी रोड पर बहने को हो रहा विवश,आखिर करे भी तो क्या क्योंकि जो भी सफाई कर्मी इसकी देख रेख के लिए रखे गए है वह केवल कालम पूर्ति कर सरकार से वेतन तो ले रहे है लेकिन अपने काम को लेकर कितने ईमानदारी से और अपनी ड्यूटी कर रहे है ये तो निजामपुर की जाम नलिया खुद ही बता कर रही है l क्योंकि गाव की संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की तो होती ही है लेकिन अगर बात सफाई की की जाय तो सफाईकर्मी के साथ साथ ग्राम प्रधान भी लापरवाही में पीछे नहीं हटते हैं l क्योंकि गाव में नियुक्त सफाईकर्मी को प्रधान के अन्तर्गत ही काम करना होता है और कितनी जिम्मेदारी से दोनों लोग अपने काम को कर रहे है यह तो आप तस्वीर में देख ली लिए है l

हम आपको बताते चलें कि एक सफाई कर्मी का वेतन 25 से ₹30000 रुपए वेतन पाता है उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग हर गांव में सफाई कर्मी रखा है l लेकिन निजामपुर के ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी प्रधानों के घर आते हैं और हाजिरी लगा कर के अपने घर वापस चले जाते हैं l यही हर दिन की ड्यूटी है दरअसल जौनपुर जिला में एक निजमापुर गांव है उस गांव का सफाई कर्मी अपना ड्यूटी करने के लिए रोज आता है, लेकिन प्रधान के घर में ड्यूटी करता है या तो ऐसा कहा जाए कि रजिस्टर का साइन करके या तो प्रधान को अपना शक्ल दिखा कर के अपना बाइक् से घर चला जाता हैl उसकी ड्यूटी हो गई है लेकिन गांव में घूम कर के अगर देखा जाए तो कहीं झाड़ू नहीं लगता है नाली साफ होती है नाली का गंदा पानी रोड पर बहता रहता है l उसी प्रकार ग्राम निजामपुर की स्थिति बना हुआ है नाली का पानी रोड पर बहता है सफाई कर्मी का पता नहीं चलता है कि कहां रहता है लगातार ग्राम प्रधान से सूचना दिया जा रहा है की नाली साफ कराएं लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है लोग परेशान है l नली की दुर्गंध और रोड पर बह रहे गंदे पानी से परेशान है जिसमें कूद फान करके लोग रोड पार कर रहे हैं l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In