खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव के मानीमोड़ पर रविवार की शाम तेज़ रफ़्तार ढलाई मशीन राहगीर को रौदते हुए पलट गई जिससे तीन श्रमिक समेत राहगीर की मौत हो गई।श्रमिक कही से ढलाई करके घर वापिस आ रहे थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।एक घायल श्रमिक का पीएचसी पर उपचार चल रहा है।एक साथ चार मौत से तीन गांव में कोहराम मचा गया।
अब्बोपुर गांव की राजू बिन्द की ढलाई मशीन खेतासराय कस्बे में ढलाई करके श्रमिक समेत रविवार की शाम छः बजे घर के लिए रवाना हो रहे थे।जैसे ही मानीमोड़ के पास पहुँचे थे कि कि साइकिल से मानीखुर्द जा रहे टुनटुन प्रजापति पुत्र फूल चन्द्र उक्त गाड़ी के चपेट में आ गया जिस से ढलाई मशीन सड़क के किनारे पलट गई।तीन श्रमिक समेत उक्त राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई। अब्बोपुर निवासी मिण्टेलाल पुत्र सुखाडी 45 वर्ष व हरिश्चन्द्र पुत्र देवराज 40 वर्ष, खलौतीपुर निवासी शंकर बिन्द पुत्र रामदेव 41 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई।जबकि रामसकल बिन्द पुत्र निहुट निवासी अब्बोपुर घायल हो गए।उनका पीएचसी पर उपचार चल रहा है।एसओ श्रीप्रकाश राय मौके पर दलबल के साथ डटे रहे। इस हादसे से तीन गांव में परिजनों में कोहराम मच हुआ है। सभी मृतक श्रमिक बताए जाते है।
अनियंत्रित ढलाई मशीन पलटने से तीन श्रमिक समेत चार लोगों की मौत,1 घायल
In