राजनीती करने नही बल्कि समाजसेवा करने आया हूँ: डॉ सिद्धार्थ

0
676

चंदवक जौनपुर /जौनपुर के जाने-माने सर्जन और सिद्धार्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में केराकत विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी से प्रभारी बनाये गये है !पार्टी हाईकमान के संकेत पर गौर करें तो डॉक्टर सिद्धार्थ की दावेदारी पर मुहर लग चुकी है। अपनी दावेदारी सुनिश्चित होते ही डॉक्टर सिद्धार्थ केराकत विधानसभा में सक्रिय हो चुके हैं!

इसी कड़ी में शनिवार के दोपहर संत शिरोमणि रविदास मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन करने नरायनपुर गॉव पहुचे बतौर मुख्य अतिथि डॉ लालबहादुर सिध्दार्थ ने विधि विधान द्वारा भूमि पूजन किये!उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मैं राजनीती करने के लिए नही आया हूँ बल्कि समाजसेवा करने के लिए आया हूँ!अगर मुझे आप लोगों का आशीर्वाद व प्यार मिला तो क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगें। उन्होंने कहा कि वह एक डॉक्टर हैं इसलिए सेवाभाव उनके रग-रग में बसा है और वह क्षेत्र की सेवा पूर्ण मनोयोग से करेंगे।बता दे कि केराकत विधानसभा सीट पर सपा, बसपा और भाजपा का त्रिकोणीय मुकाबला रहता हूँ ,ऐसे मे डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ को बसपा अपना प्रत्याशी बनाकर अन्य पार्टिओ कि धड़कने बड़ा दी है क्योंकि गरीबों का न्यूनतम शुल्क में इलाज करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ जनपद सहित अन्य जिलों मे काफी लोकप्रिय हैं!इसलिए केराकत विधानसभा कि सीट और ज्यादा दिलचस्प हो गयी है उपस्थित लोगो मे विशिष्ठ अतिथि डॉ श्याम प्रकाश सरोज, वाराणसी मंडल सेक्टर इंचार्ज जितबाहादुर यादव,पूर्व महासचिव सुभाष गौतम, डॉ राजेंद्र, डॉ सुनील, गुड्डू प्रधान, पोरस,सेक्टर अध्यक्ष मिलिंद कुमार,प्रवीण कुमार पत्रकार, पृथ्वीराज, आनन्द कुमार, गोविन्द कुमार, विनीत, कुमार, बृजेश कुमार अशोक कुमार, बैजनाथ, राम समुज, मौजूद रहे!
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

चन्दवक जौनपुर

In