जौनपुर / लपरी लगातार हो रही बारिश से जहां जनपद वासियों की फसलों को लाभ तो वही कुछ लोगों को बेघर भी कर दिया घटना जनपद जौनपुर के लपरी है मोतीलाल S/O बनारसी एवम सहादुर S/O बनारसी दोनो भाई जो अपने खेत में कच्चे मकान मे पूरे परिवार के साथ सोया था ,लगातार हो रही बारिश से जलभराव के कारण रात्रि करीब 11:30 के करीब एक तरफ की दीवार ढह गई अफरा तफरी में मोतीलाल S/O बनारसी के परिवार वालो ने अपनी तथा बच्चो कि जान बचाई
परिवार के सभी लोग सुरक्षित है
लेकिन मकान ढह जाने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल पाई हैं।
संवादाता / हीरामणि गौतम
सोधी/शाहगंज
In