पत्रकार एकतासंघ को मिला बदलापुर तहसील का तहसील अध्यक्ष

0
184

जौनपुर / शाहगंज- जिले के शाहगंज में पत्रकार एकता संघ की हुई बैठक में पत्रकार एकता संघ पत्रकार एकता संघ के संस्थापक जुनेद सानी व राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष मयंक सैनी की संस्तुति पर संतोष कुमार को तहसील बदलापुर का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा,वाराणसी मंडल अध्यक्ष विशाल सेठ तथा जनपद की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी है। बदलापुर का तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर रामनरेश प्रजापति वाराणसी मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनरेश प्रजापति ने कहा कि पत्रकार द्वारा खबर चलाने पर प्रशासन द्वारा सत्ता के इशारे पर पत्रकार के साथ ज्यादती की गई l जो मीडिया की स्वतंत्रता का हनन है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है । यह निष्पक्ष पत्रकारिता का दमन कहा जाएगा। उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने के बाद प्रशासन ने पत्रकार के साथ ही अत्याचार करके लोकतंत्र की सरेआम हत्या की है । पत्रकारों की कलम को सरकार या प्रशासन का कोई भी व्यक्ति ना तो तोड़ सकता है और ना ही दबा सकता है । अब हर पत्रकार अपनी सुरक्षा और अस्तित्व को लेकर जागरूक हो गया है ।इस मामले में ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।तहसील अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर विशेष रुप से बदलापुर तहसील के प्रशासन और सत्ता पक्ष की तानाशाही के खिलाफ असहयोग आंदोलन छेड़ा जाएगा ।उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के अस्तित्व को बचाने के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In