शाहगंज/जौनपुर- सूरापुर क्षेत्र के अंतर्गत में श्री सालिकराम जायसवाल स्वतंत्रता सेनानी बालिका इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव एवं प्रयोगशाला कक्ष का शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्यमंत्री व शाहगंज के वर्तमान विधायक माननीय शैलेंद्र यादव ललई ने दो प्रयोगशाला कक्ष का शिलान्यास किया और अपनी विधायक निधि से बच्चो के भविस्य संवारने के लिए 11 लाख रुपए का सहयोग दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक ने उपस्थित समस्त आगंतुकों व छात्र छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन वह बहुमूल्य क्षण है जो जीवन में केवल मात्र एक बार आता है जीवन में दोबारा फिर कभी लौट कर नहीं आता इसलिए इस जीवन को व्यर्थ न गवाएं । उन्होंने छात्रों और छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला स्थापित होने पर छात्र प्रयोग करके विज्ञान के क्षेत्र में एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे जो उनके जीवन में निरंतर प्रगति की तरफ अग्रसर करेगा। उन्होंने कहा कि केवल पाठ्यक्रम रट लेने से विषय वस्तु की समझ भली-भांति नहीं हो जाती है बल्कि उसको अभ्यास के द्वारा बेहतर ढंग से समझा जा सकता है जिसके लिए प्रयोगशाला आवश्यक होती है। विधायक ने कहा कि अनुभव के बिना ज्ञान शून्य होता है ।उन्होंने छात्रों और छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्रों और छात्राओं को जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए सपने अवश्य देखने चाहिए और अपनी मंजिल अवश्य निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें। उन्होंने विज्ञान, सिविल सेवा इंजीनियरिंग , चिकित्सा आदि क्षेत्रों के प्रति छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर सरकार कक्षा 8 पास सभी छात्राओं को आधुनिक तकनीकी वाली साइकिल तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए 50000 रुपए देगी। पूर्व ऊर्जा मंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सदस्य जिला पंचायत दुर्गावती कनौजिया ने विधायक के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने छात्रों और छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति एकाग्रचित्त होकर अपने जीवन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करने के प्रति उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कादीपुर के पूर्व विधायक व सपा नेता भगेलूराम ने कहा कि छात्र जीवन मनुष्य जीवन का सबसे बहुमूल्य समय होता है क्योंकि जीवन के भाग्य का निर्माण यहीं से शुरू होता है। महाविद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों, आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा खराब मौसम रहने के बावजूद छात्र-छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह नारायण श्रीवास्तव ने किया । मौके पर समाजवादी पार्टी शाहगंज के विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुईथाकला मिथिलेश यादव ,प्रधानाचार्या इंद्रावती पांडेय डॉ शमीम अहमद, दयाराम मिश्रा, विद्यालय के अध्यक्ष रामअवतार जायसवाल, राजबली यादव,अरुण यादव, प्रमोद दुबे, प्रभु दत्त दुबे ,सरफराज खान आदि लोग मौजूद रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार
विधायक द्वारा दो प्रयोगशाला कक्ष का किया गया शिलान्यास, विधायक निधि से दिए 11 लाख
In