**बीडीओ ने ब्लॉक परिसर में आज़ादी का अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ
जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के हर ग्राम पंचायतों में अब समूह सखियों द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए लोगों को झण्डा उपलब्ध कराएंगी । ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ ने दर्जनों सखियों को उन्हें झण्डा सामग्री देकर बाकायदा शुभारंभ कर दिया ।
बीडीओ नंदलाल कुमार ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर 113 ग्राम पंचायतों के समूहों द्वारा तीस हज़ार तिरंगा झण्डा तैयार किया गया है, जो समूह के द्वारा लोगों को विक्रय किया जाएगा । इससे उन्हें जहाँ रोजगार मिलेगा वही लोगों को आसानी से तिरंगा भी प्रोवाइड होगा । बीडीओ ने सभी से अपील भी किया कि शासन के मनसा के अनुरूप घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं ।
इस मौके पर प्रभारी आईएसबी मीना रानी, बीएमएम संदीप द्विवेदी, प्रिंकेश प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
In