कैशपार माइक्रो क्रेडिट की मल्हनी शाखा के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक

0
303

जौनपुर /मल्हनी-: जब कोविड-19 जैसी भयानक महामारी को लेकर जहां पूर्व सरकार ने अभियान तथा आर्थिक सहायता के माध्यम से लोगों की मदद की है l तो वही जौनपुर जनपद में कैशपार माइक्रो क्रेडिट की मल्हनी शाखा पर कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 बचाव एवं टीकाकरण अभियान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि दीवान कौशल कुमार शिकारपुर चौकी तथा अजय कुमार पांडेय मौके पर मौजूद रहे और लोगों को टीकाकरण से संबंधित जानकारियां दी तथा अपराध के रोकथाम एवं डायल 112 के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि वह आप सभी की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे तथा साथ ही कार्यक्रम को लेकर माइक्रो फाइनेंस के सा कर्मियों को धन्यवाद दियाl

कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं विनोद कुमार मौर्य (हेल्थ एवं एजुकेशन डिपार्टमेंट) ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर युक्त किट देते हुए लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ माइक्रो फाइनेंस के द्वारा दी जा रहे लोन तथा उसके लाभों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया l कार्यक्रम में मौजूद शाखा प्रबंधक सतीश मौर्य ने वहां पर आए हुए लोगों को फ्लेक्सीब लोन और आईजीएल लोन के बारे में बताया तथा उनके लाभ एवं नुकसान के बारे में भी अवगत कराएं और यह भी बताया कि अब तक कैशपर माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से 10 लाख लोगों को मदद की जा चुकी है तथा उनके बैंक के माध्यम से प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को रिवेट के माध्यम से होली के त्यौहार के पहले पहले सभी को ₹5000 की धनराशि भी दी जाती है जो की बोनस के रूप में दिया जाता है तथा यह उन लोगों को दिया जाता है जो माइक्रो फाइनेंस में जुड़े हुए है तथा जो बैंक से ली हुई धनराशि को समय से देते हैं तथा समूह की बैठक में लगातार रहते हैं और लेन-देन का रिकॉर्ड बेहतर होता है उन्हीं लोगों को दिया जाता है l
कार्यक्रम में शामिल मंजू (करंजा कला ) ने बताया कि वह कैशपार माइक्रो फाइनेंस में जुड़कर दस हजार से लेकर एक लाख तक की धनराशि लिया और उस के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाई है तथा साथ ही बच्चों की शिक्षा शादी एवं बर्तन की दुकान किया तो वहीं नीतू मौर्या ने बताया कि वह मकान का निर्माण भी करवाया है और अपने पति का इलाज तक करवा पायाl जिससे उन्हें बैंक ने बहुत ही मदद की तथा उनका हर संभव प्रयास पूरा किया, और उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस के द्वारा ही संभव हो पाया l कार्यक्रम में आए हुए लोगों को नाश्ता की व्यवस्था के साथ-साथ किराए के रूप में कुल 80 महिला एवं पुरुष को कुछ धनराशि भी दी गई जिससे सभी ने प्रसन्नता जाहिर की वही कार्यक्रम में मेवालाल ( रिस्क विभाग), विनोद मौर्य (हेल्थ एंड एजुकेशन डिपार्टमेंट), चंद्रशेखर शर्मा, राजेश कुमार, चंद बली गौतम वर्मा, नीतू कुमारी ,प्रियंका गीता माधुरी, नीतू ,साधना आदि लोग मौजूद रहे l

ब्यूरो रिपोर्ट/हीरा मणि गौतम जौनपुर

In