25 साल से नवीन पर्ती पर कब्जा किसी और का लेखपाल द्वारा किया गया पट्टा किसी और का बना झगड़े का विवाद

0
408

शाहगंज- जौनपुर शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भागमलपुर के आदिनाथ पुर गांव में दो भाइयों के बीच में आपसी विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है जिसका आरोप गांव वालों ने लेखपाल राकेश यादव जी को लगाया लोगों का कहना है कि नवीन परती की जमीन पर 25 सालों से कब्जा जिसका था उसे नहीं वरन उसके भाई की पत्नी के नाम पट्टा जबरदस्ती लेखपाल द्वारा कर के गांव के बीच में झगड़ा पैदा कर दिया गया है।
आपको बताते चलें कि ग्राम आदिनाथ पुर में रामबचन और परमानंद दोनों सगे भाई हैं दोनों कई सालों से अलग-अलग अपना रहन सहन कर लिए हैं लेकिन घर की पैतृक जमीन का अभी बंटवारा नहीं हुआ है जिसके कारण कुछ बात को लेकर दोनों भाई एक दूसरे से अलग रहते हैं बड़े भाई रामबचन ने पैतृक जमीन को छोड़कर सामने नवीन परती में लगभग 25 साल से अपना घर छप्पर शौचालय पेड़ पौधे आदि के द्वारा कब्जा करके अपना गुजर-बसर कर रहे थे जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं था लेकिन बात इतना तब बढ़ गया कि जब पता चला सन 2021 में रामबचन के छोटे भाई परमानंद की पत्नी के नाम 15 एयर की जमीन पट्टा कर दी गई है और लेखपाल द्वारा पट्टा वहां किया गया जहां पर पहले से ही बड़े भाई रामबचन का अपना कब्जा है जिसके द्वारा विवाद बढ़ गया है और गांव में आक्रोश फैला हुआ है लेखपाल जी के द्वारा बात करने पर लेखपाल जी का कहना है कि छोटे भाई के सहन के नाते जमीन पट्टा की गई जबकि बड़े भाई का कब्जा लगभग 25 साल काफी दिनों पहले से ही चला रहा है गांव वालों का कहना है झगड़े को बढ़ावा देने में लेखपाल महोदय राकेश यादव जी का सबसे बड़ा भूमिका है दोनों भाई में आपसी तनाव बढ़ता जा रहा है है महोदय लेखपाल जी का कहना है कि पट्टे की जमीन को पुलिस पावर के बल पर कब्जा कराएंगे रामबचन अपना घर और जमीन बचाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।
संवाददाता विनोद कुमार

In