के-मास संगठन की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

0
170

जौनपुर /शाहगंज :- केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला इकाई जौनपुर की समीक्षा बैठक मण्डल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल के दिशा निर्देश पर सोंधी ब्लाक के इटौरी बाजार में हुई सम्पन्न ।
जिसमें सभी पदाधिकारीयो को जौनपुर जिले मे संगठन को मजबूत बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को संगठन में  जुडने पर जोर दिया गया। मण्डल मीडिया प्रभारी ने कहा कि यदि हमें समाज में हो रहे अत्याचार,प्रशासनिक उत्पीड़ना से बचना है तो ज़्यादा से ज़्यादा की संख्या में जुड़ना होगा संगठन के उद्देशों पर काम करना होगा तथा इटौरी बाजार में संगठन के कार्यालय के उद्घाटन पर बात हुई।
उपस्थित रहे वाराणसी मण्डल युवा अध्यक्ष परमानंद जैसल, जौनपुर जिला युवाअध्यक्ष सोनू गौतम, जिला मीडिया प्रभारी डा बासुदेव भारद्वाज,जिला सचिव चंद्रेश कुमार, शाहगंज तहसील संगठन मंत्री कन्हैया लाल, सोंधी ब्लाक अध्यक्ष लौहर राजभर, सुईथाकला ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह, के-मास न्यूज सोंधी ब्लाक संवाददाता संजय गौतम, सदस्य अरविंद कुमार, अनीश आदि

In