जन्मदिन के मौके पर एकजुट दिखे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारी और पत्रकार साथी

0
8

 

जौनपुर – जनपद के सुइथा कला क्षेत्र में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष .चंद्रजीत यादव का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास और संगठनात्मक एकजुटता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय प्रमुख माननीय अनिल दुबे ‘आजाद’ के निर्देश पर किया गया। उन्होंने संगठन के विस्तार में लगातार मेहनत कर रहे सभी पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया है।

इस विशेष अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने उपस्थित होकर जिला अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट रहकर संगठित प्रयास करना चाहिए। यदि किसी पत्रकार के ऊपर कोई विपत्ति आती है, तो सभी को उसके साथ खड़े रहना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी एसपी शर्मा एडवोकेट, जिला सह प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अजय बहादुर और सैयद सज्जाद आसिफ, जिला संगठन मंत्री मनोज सिंह, तहसील अध्यक्ष अरुण यादव, तहसील सचिव मोहम्मद ताज, मीडिया प्रभारी शहजाद मंसूरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष जग विनय मौर्य व राजेश शुक्ला, महासचिव रामविलास, ब्लॉक सचिव अनुज कुमार, कैमरामैन मने अब्बास सहित अनेक पत्रकार साथी एवं क्षेत्रीय लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। अंत में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी और संगठन की एकता का संदेश दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 8 =