जौनपुर /खुटहन कच्चे मकान की दीवार ढहने से बालक की गई जान

0
197

जौनपुर /खुटहन दिल दहला देने वाली घटना खुटहन ब्लाक में बड़नपुर उछाहिलपुर गांव का है जहा कच्चे मकान की दिवार ढहने से घर के अन्दर पढ़ रहे बच्चे बुरी तरह घायल हो गए तो वही एक को अपनी जान दे हाथ धोना पड़ा
आपको बता दें कि प्रेमचन्द पाल की पुत्री शिक्षा पाल तथा पुत्र सत्यम पाल तथा सुरेश की पुत्री काव्या पाल जो आज
(03/10/2021 ) दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के अन्दर पढ़ रहे थे कि अचानक घर की दिवार गिरने से तीनो बच्चे दब गए और बुरी तरह से घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाल तुरन्त नजदीकी सोधी अस्पताल पर ले गए जहां पर अस्पताल ने तुरन्त जिला असपताल के लिए भेज दिया गया , प्रशासन को सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया और कार्यवाही में जुट गई l
संवादाता/ हीरा मणि गौतम

In