तेजी से हो रहा जल निगम की टंकी का निर्माण , 13 से 15 साल का लड़का कर रहा मजदूरी प्रशासन नही दे रहा ध्यान

0
10


शाहगंज (जौनपुर )- जिला के शाहगंज तहसील परिसर के अंदर हो रहे हैं जल निगम टंकी का निर्माण पाया गया 13 से 15 साल का लड़का मजदूरी करते हुए
आज हमारे देश में 1 साल से लगभग प्रदेश के प्रत्येक गांव में हो रहे हैं टंकी का निर्माण कहीं-कहीं पर पाइप बिछाने का काम चल रहा है तो कहीं-कहीं पर टोटी लगाने का काम चल रहा है इस प्रकार सूत्रों के अनुसार पता चला है कि शाहगंज थाना के अंतर्गत शाहगंज तहसील परिसर में भी टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे निर्माण कार्य में एक 13 से 15 साल का लड़का मजदूरी का कार्य कर रहा है l  एक तरफ बाल मजदूरी पर रोक है तो वहीं दूसरी तरफ  तहसील परिसर में रहते हुए भी किसी भी अधिकारी का उस नाबालिक मजदूर के ऊपर नजर नहीं पड़ रहा है  कि वह स्कूल के बजाय  मजदूरी कर रहा है इसमें गलती किसकी है यह सोचने का विषय है ।  लेकिन  प्रसाशनिक परिसर में बाल मजदूर कार्य कर रहा है और बंद किसकी आँखे है यह अंदाजा गला पाना मुश्किल है l

 

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − three =