गांव के ही उक्त दबंगों ने गरीब की जमीन को अपने कब्जे में कर लिया

0
89

शाहगंज/ जौनपुर कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम पटखौलीपुरे आजम में  निर्मला देवी अपने परिवार के साथ गुजारा करती है जो निहायत गरीब परिवार से हैं l जिसका कहना है कि उसके गांव के ही बहादुर नाम का  दबंग  व्यक्ति आए दिन परेशान करता रहता है l जो पैसे और परिवार के बाल पर निर्मला देवी के कुछ आबादी के जमीन को अपने कब्जे में कर लिया है l  निर्मला देवी का कहना है कि थाने का दरवाजा खटखटाया लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली उल्टा पुलिस आकर के निर्मला देवी व उनके पति को धमकाने लगती है l और किसी भी प्रकार की कोई मदद मिलने के बजाय प्रशाशन बहादुर के पक्ष में बात करती है l प्रशाशन की मदद ,पैसे तथा परिवार के बाल पर निर्मला देवी के जमीन के बहादुर के द्वारा खोदने का काम शुरू किया है  व बगल से दीवाल जुड़वा दिया हैl किन्तु पीड़िता का कहना है की न्याय की उम्मीद में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली पाई है l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In