जौनपुर/ मल्हनी बाजार से कुछ ही दूरी पर जौनपुर खुटहन मार्ग पर स्थिति डाo आशीष यादव के द्वारा अारु डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने से आस पास के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिला, मल्हनी बाजार के आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कोई भी डायग्नोस्टिक सेंटर ना होने के कारण या तो जौनपुर जाना पड़ता था या फिर खुटहन , शाहगंज इलाज के लिए जाना पड़ता था , जिससे उन्हें काफी समस्या होती थी अब उनके क्षेत्र में आरू डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से इस समस्या से निजात मिलेगी तथा ग्रामीणों ने डॉ आशीष यादव को सेन्टर खोलने के प्रति धन्यवाद प्रकट किया और उद्घाटन में शामिल हुए , उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव ने फीता काटकर डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें सन्तोष निरंकारी , सभाजीत यादव ,
डॉo अशोक यादव ,रजनीश यादव व आदि लोग मौजूद रहे l
संवाददाता/ हीरा मणि गौतमकी एक रिपोर्ट
डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से ग्रामीणों में दिखा खुशी की लहर
In