जौनपुर /लपरी :-जिले के थाना सरायख्वाजा के अन्तर्गत लपरी गांव में हुई चोरी मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि
रामकुमार पुत्र स्व० मेवालाल का कहना है कि राहुल (पुत्र) के शादी को लेकर घर का निर्माण कार्य चल रहा है l जिसकी वजह से वह अपने घर का सारा सामान अपने चचेरे भाई सभाजीत गौतम जो दिल्ली में अपनी जीविका चलाते है और वही पर रहते है l रामकुमार ने सभाजीत के मकान के खाली पड़े एक कमरे में अपने सभी आवश्यक सामान को रखे थे l जिसको चोर उठा कर ले गए l जैसा कि पीड़िता का कहना है कि दिनांक 08/04/2022 की रात को बगल के सतसंग भवन की दीवार के सहारे छत पर चढ़ कर सीढ़ियों से आकर कमरे के पीछे का दरवाजा तोड़ कर बक्से और पेटी में रखें सोने के चार आभूषण , पच्चीस हजार रूपए नगद , चार बोरी सरसो और जमीन के कागज समेत अन्य सामान भी चोर उठा कर ले गए है l जब रामकुमार की पत्नि विद्या ने सामने का चैनल का ताला खोल कर देखा तो आश्चर्य चकित हो गई और रोते चिल्लाते हुए बाहर आकार लोगो को बताया और रामकुमार को जानकारी दी l जिसकी सुचना डायल 112 के मध्यम से प्रशाशन को सूचित किया l
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई l
ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम