लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें अपना ध्यान अपनी मंजिल पर केंद्रित करना होगा और अपने आप पर भरोसा रखना होगा – मिस यूपी

0
156

जौनपुर-जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी ने बताया कीअपने लक्ष्य से भटके और जीवन से निराश लोगों के जीवन में आशा का संचार करते हुए,जिले से चुनी गई मिस यूपी शिखा प्रजापति ने कहा कि जो  लोग अपने जीवन में लक्ष्य  तक पहुंचने से निराश हो चुके हैं l ऐसे लोगो को मैं यही कहना चाहुंगी की लोग अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानें , क्योंकि हर लड़के या लड़की के भीतर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी रहती हैl  जिसको उन्हें पहचानने की जरूरत है। मिस यूपी ने यह कहा कि जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें अपना ध्यान अपनी मंजिल पर केंद्रित करना होगा और अपने आप पर भरोसा रखना होगा सफलता अवश्य मिलेगी। और अगर लोग सोचे की लड़की को केवल गृहस्ती तक ही सीमित रहना है l तो शायद लड़किया चाद तक न जा पाती l लड़कियों के मॉडलिंग ,फिल्म संगीत की दुनिया में रुचि ना लेने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि  इसका मुख्य कारण है कि उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता हैl जिससे वह इन क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ पाती हैं। इसका एक महत्वपूर्ण कारण बताते हुए मिस यूपी ने कहा कि यदि अपनी प्रतिभाओं को सबके सामने  खुलकर उभारना चाहती हैं या प्रस्तुत करना चाहती हैं, तो उनके अभिभावक या माता पिता उनका ना तो सहयोग करते हैं और ना ही उत्साह बढ़ाते हैं। इस लिए पत्रकारों के माध्यम से मिस यूपी ने  सभी अभिभावकों से अपील किया है , कि अपने बच्चों की रूचि के अनुसार ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाएंl और न कि उनके ऊपर अपनी पसंद थोप दें  बल्कि उनसे पूछा  जाना चाहिए कि उनकी पसंद और शौक क्या है ?वह किस क्षेत्र में जाना पसंद करती हैं ?उनकी रूचि के अनुसार उन्हें अपने कैरियर का रास्ता चुनने का मौका दें , ताकि वह अपनी रुचि के अनुसार अच्छा परफॉर्मेंस कर  पाएंगे। मिस यूपी ने कहा कि यदि आज हमारे परिवार ने भी मेरे पसंद को देखते हुए सपोर्ट किया और आज मेरे सफलता में मेरे मां और पिता जी का सपोर्ट का ही यह  परिणाम है आज मुझे  यह सफ़लता हासिल किया हैl

ब्यूरो रिपोर्ट   /हीरा मणि गौतम

In