वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को द जनरलिस्ट एसोसिएशन और के मास न्यूज के बैनर तले पत्रकारों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

0
92

जौनपुर/पत्रकारिता एलजी जगत में देश में अपनी एक सहज सरल अंदाज में पत्रकारिता करते हुए एक अलग छाप छोड़ने वाले राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान जो अब हमारे बीच नहीं रहे, यह खबर मिलते ही पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ीl
शुक्रवार की सुबह वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु हुईं l कमाल खान की पत्रकारिता के बदौलत ही आज संक्रमण युग में भी पत्रकारिता की गरिमा महफूज हैl
आपको बता दे कि राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान मूल रूप से जौनपुर के सिपाह मोहल्लेके निवासी थे l और बीते कई सालों से उनका परिवार लखनऊ में ही रहने लगा था जिसके कारण लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर वह जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर पत्रकारिता को की अपना करियर बना लियाl और 2003 से एनडीटीवी में बतौर रिपोर्टर कार्य करना शुरू किया और इसके पहले वह प्रिंट मीडिया में भी पत्रकारिता कर चुके थे l अपनी पत्रकारिता में शेरो शायरी के माध्यम से किसी भी बात को बहुत ही सरलता से पेश करना उनकी एक अलग पहचान को बयां करती थी जनरलिस्ट एसोसिएशन जौनपुर की तरफ से पदाधिकारी एवं प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने एकजुट होकर मौन धारण कर शोक सभा किया और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम

In