ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है दो नंबर का मैटेरियल सड़क की गिट्टी तुरंत उड़ रही हवा में

0
442

शाहगंज (जौनपुर) क्षेत्र के अंतर्गत दिदखोरा  से कलापुर नहर का मार्ग दिनांक 10 /04/2022 से बन रही सड़क गाड़ी के आवागमन से हवा में उड़ रही गिट्टी । सरकार की मंशा है कि गांव गांव लोगों को सड़क और नाली खड़ंजा बिजली पानी की सुविधा मिले। लेकिन उसके विपरीत ठेकेदार व अधिकारी काम कर रहे हैं । यहां गांव के लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि यहां के कर्मचारी अधिकारी सरकार कि मंसूबे की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां सही तरीके से मटेरियल लगवा कर काम ठीक करवाया जाए गांव के लोगों का कहना सही काम नहीं हुआ तो हम लोग काम को रुकवा देंगे ठेकेदार की यह नीतियां होती हैं सरकार को कागज में सही मटेरियल का लेखा-जोखा दे देते हैं जमीनी स्तर पर सड़क के काम करवाते हैं घटिया अब जनता पहले जैसे बेवकूफ ना रह गई है जनता हो गई है जागरूक ठेकेदार को यह नीतियां ना समझ कर अपनी मनमानी करवा रहे हैं काम इस काम को सरकार द्वारा जांच पड़ताल करके इस रास्ते को सही तरीके से बनवाया जाए

संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट

In