जौनपुर- पूर्वाचंल में वर्चस्य के लिए किन्नरों में गैंगवार छिड़ गया है। बीते रविवार को इसी रंजिश में गाजीपुर में गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था तो वही जौनपुर में गुरूवार की देर रात किन्नर के ड्राईबर को अज्ञात बदमाशों ने गोलियां दाग कर मौत की नींद सुला दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने भी इस हत्याकाण्ड का तार किन्नरों के वर्चस्य की जंग से जुड़े होने की आंदेशा जताया है। गुरूवार को ही शाहगंज कस्बे के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ एसपी आफिस पहुंचकर अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगायी थी। उसने साफ कहा कि मेरे इलाके में कब्जा करने की नियत से किन्नरों का दूसरा ग्रुप मेरी हत्या करवाना चाहता है।
जौनपुर नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र रामबाग कालोनी में किन्नर का ड्राईबर गोपाल विश्वकर्मा अपने घर पर गुरूवार की रात हाड़कंपा देने वाली ठण्ड से राहत पाने के लिए अलावा ताप रहा था इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचकर उसे गोली मारकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिेला अस्पताल ले गयी जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जांच पता चला कि प्रथम दृष्टिया इस वारदात के पीछे किन्नरों के बीच चल रही वर्चस्य की जंग हो सकती है। फिलहाल अभी आगे तफ्तीश की जा रही है। हलांकि इस कालोनी में रहने वाले थर्ड जेण्डरों इस आरोपों को एक सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि यहां इस तरह का कोई विवाद नहीं है।
कल यानी गुरूवार को ही शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गांव के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एसपी आफिस पहुंची। एसपी के मौजूद न रहने पर उन्होने एक अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगायी। विट्टू ने बताया कि मैं अपने इलाके में नाचने गाने का पेशा करती हूं साथ अतुल वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती हूं। मेरे क्षेत्र की काजल,चांदनी, आरोही दीपा किन्नर जो दबंग किस्म के है वो लोग आये दिन मुझे जान से मारने की धमकी देती है गालौज करती है। पिछले दो दिनों से मेरी निगरानी भी की जा रही है। जिसके कारण मेरे जान को खतरा बना हुआ है।
विट्टू के साथ आयी किन्नरों ने आंदेशा जताया कि यदि समय रहते आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई हुई तो गाजीपुर की गंगा किन्नर की तरह हम लोगों की हत्या हो सकती है।