अग्निपथ योजना को लेकर जहा युवाओं के द्वारा उपद्रव हुए तो वहीं प्रशाशन ने जगह जगह युवाओं को समझने का कार्य किया

0
180

जौनपुर

अग्निपथ योजना को लेकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर युवाओं के द्वारा उपद्रव कर सरकारी वाहनों को आग के घाट उतार देने तथा विरोध करने से जो स्थिति बनी हुई है उस को शांत करने तथा दंगा ना
हो प्रशासन पूरे जोर-शोर से पुलिस बल के साथ शांत करने तथा किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे इस पर भरपूर प्रयास कर रही है इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन मड़ियाहूं,बदलापुर और लाइन बाज़ार के द्वारा युवाओं को शांति सन्देश दिया
तो वहीं सिकरारा और लाइन बाज़ार थाने द्वारा अग्निपथ योजना में शांति भंग करने वाले कुछ लोगो को पकड़
कारवाही जुट गई है
अग्निपथ योजना के तहत हुए जगह जगह पथराव और आग जनी के कारण जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिले में धारा 144 तो लागू कर दिया गया है जो 17अगस्त तक लागू रहेगा l जिसके तहत  ज्यादा की संख्या में लोग भीड़ ना लगाएं और पुनः जिले में शान्ति व्यवस्था भंग ना हो ।

ब्यूरो रिपोर्ट ,जौनपुर

In