घर मे घुसकर लड़की के साथ रेप करने का प्रयास करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

0
73

 

जौनपुर-

घर मे घुसकर लड़की के साथ रेप का प्रयास करने वाले युवक को पी आर वी ने गिरफ्तार करके पुलिस के हवाले कर दिया।
मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र एक गांव के युवक ने करीब तीन बजे फोन पर पीआरवी को सूचना दी कि दूसरे गाँव के सचिन कुमार यादव घर में गलत काम करने के उद्देश्य से घर मे कूद गए हैं, बहन (उम्र लगभग 17 वर्ष ) के साथ गलत काम करने की कोशिश की है । उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल कॉलर के द्वारा बताये हुये पते पर पहुँचकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि फोन करने वाले की बहन घर पर सो रही थी, तभी उसके घर में सटरिंग का काम करने वाला लड़का सचिन कुमार यादव (उम्र लगभग 24 वर्ष) उसकी बहन के पास आकर लेट गया, जब बहन को पता चला तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिस कारण से वह मौके से भाग गया । पीआरवी कर्मियों व कॉलर की मदद से आरोपी को ढूँढ लिया गया । उक्त घटना की जानकारी SHO मुँगराबादशाहपुर को दी गयी । थानाध्यक्ष आदेश पर आरोपी को थाना कार्यालय लाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया

In