जलालपुर (जौनपुर) 3 अक्टूबर। डाकघर जलालपुर के आधार सेवा केंद्र पर शनिवार को आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र- छात्राओं के साथ अधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने आये अन्य लोगो ने भी विरोध प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी किया.लोगो का आक्रोश को देखते हुए डाक घर के कर्मचारी डाक घर के अन्दर होकर चैनल में अन्द से ताला बन्द कर दिया। लोगों का डाकघर पर करीब तीन घंटो तक हंगामा चलता रहा। कर्मचारियों द्वार सर्वर डाउन होने की बात कहकर किसी तरह लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। छात्रबृत्ती का फार्म भरने तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार नंबर जरूरी है।इसे बनवाने को लेकर रेहटी,नेवादा,लोहगाजर,सिरकोनी, हरीपुर,नाहरपट्टी सहित अन्य गांव के सैकड़ो लोग डाक घर पर आधार कार्ड काउंटर पर सुबह आठ बजे से ही लाईन में लग गये थे।धक्कम-धुक्का मे दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोग डाकघर की बदहाल व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया।
लोगों का आरोप था कि दस- पंद्रह दिनो से हम लोग दौड़ रहे है। तीन से चार घंटा लाईन मे खड़े होने के बाद फार्म खत्म होने तथा सर्वर डाउन होने की बात कह हम लोगो को रोज-रोज कल आने की बात कहकर वापस कर दिया जाता है। आधार कार्ड बनाने के लिए कोई व्यवस्था नियम से नहीं है। आधार कार्ड बनवाने आए लोगों का कहना था कि वह इस बदहाल व्यवस्था की शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे।
पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि फार्म पहले ही बट चुके हैं। नेट का सर्वर डाउन होने से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने में दिक्कतें आ रही हैं।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अर्पिता सिंह, आशुतोष सिंह, अमरजीत, बृजेश यादव, सुहेब अला, आनंद सिंह, कलावती देवी, मानसी पाण्डेय, सविता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
