जलालपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि 12किग्रा गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

0
0

जौनपुर

जलालपुर — पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत /सदर जितेन्द्रनाथ दूबे के पर्यवेक्षण में दिनांक 18/12/2020 को थाना जलालपुर से उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह फोर्स व पर्व कुमार सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली की चार पहिया वाहन में दो लोग गांजा लेकर आने वाले है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सरकोनी सादीपुर तिराहे पर गाड़ी खड़ी करके इन्तजार करने लगे । कुछ देर बाद एक कार आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सादीपुर तिराहे के पास पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ गाड़ी के सम्बन्ध में पूछा गया तो पेपर दिखाने में कतरा रहे थे ।पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा की सप्लाई जौनपुर शहर के भाई लाल सोनकर व मिठाई लाल सोनकर के यहाँ करते है आज भी वही जा रहे थे। जहां वह हम लोगो द्वारा दिये गये माल की बिक्री करने आये है। तथा शंकरपुर रेलवे क्रासिंग पर मुलाकात करने को बताये है। जिस पर पुलिस फोर्स तत्काल शंकरपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिये जिन्हे घेरकर पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/20 धारा 8/20/60 NDPS ACT व मु0अ0सं0 278/20 व 279/20 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों में
1. तुषार कान्त मुनी पुत्र कुमुद कान्त मुनी निवासी ग्राम राउर पल्ली थाना कवि सूर्यनगर जनपद गंजम,उड़ीसा ।
2. गणेश राउत पुत्र मनू राउत निवासी छचैना थाना कोदड़ा जनपद गंजम उड़ीसा ।
3. भाई लाल सोनकर पुत्र फैलू सोनकर निवासी परमानतपुर थाना लाइन बाजार
4. मिठाई लाल सोनकर पुत्र फैलू राम सोनकर निवासी परमानतपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर के पास से
12 किलोग्राम नाजायज गांजा , एक कार शेवरेले , दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पर्व कुमार सिंह प्रभारी SOG जनपद जौनपुर । उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस व उ0नि0 अरूण कुमार मिश्रा , हे0का0 रामकृत , का0 शैलेष यादव , का0 अमित कुमार सिंह , का0 श्वेत प्रकाश सिंह , का0 सुशील सिंह का0 जयशील तिवारी SOG टीम जनपद जौनपुर और जलालपुर थाने की टीम में
उ0नि0 संजय सिंह,हे0का0 रामअवध , व का0 संजय यादव रहे ।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चन्दवक जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें