जौनपुर ,गौराबादशाहपुर।
थाना अंतर्गत अपराध निरोधक कमेटी द्वारा रविवार सुबह 8:00 बजे डॉ0 जयसिंह राजपूत की अध्यक्षता में ग्राम सभा सखैेला में रमेश त्यागी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड के मुख्य अधीक्षक डॉ0मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष गौराबादशाहपुर रामप्रवेश कुशवाहा रहे, डॉ0मनोज कुमार द्वारा अपने संबोधन में एक छोटी सी कहानी के माध्यम से अवगत कराया गया कि, मांस, मदिरा और महिला से दूरी बनाकर हर बुराइयों से बचा जा सकता है, थाना अध्यक्ष द्वारा लोगों से विनम्र निवेदन किया गया कि, हिंदू मुस्लिम सब लोग मिलकर आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ होली और सबे बरात मनाएं जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे अन्यथा हमें सख्त कार्रवाई करने की जरूरत पड़ सकती है, इसी कड़ी में डॉ0 राजपूत ने अपने संबोधन में कमेटी के गठन एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार रूप से अवगत कराते हुए, उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि,किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में आप शासन प्रशासन को समय रहते अवगत कराएं, ताकि तुरंत कार्यवाही कर समस्या का समाधान कर शांति बनाया जा सके, अगले क्रम में (मुख्य सलाहकार)यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, इंदरदेव, सेराज अंसारी आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त जकिए, बैठक में लालबहादुर, (कोषाध्यक्ष)विजय मौर्य, (मीडिया प्रभारी) के सी मिश्रा, फेरई राम, राहुल राजभर, रामदुलार,जय राम,सपन राजभर, सुभाष सोनकर (वी डी सी) वसीम अहमद, अरशद निजाम, विनोद सिंह, संतारा देवी आदि लोग उपस्थित रहे, बैठक को राशिद अंसारी द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं संचालन (मंत्री) सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य जौनपुर
