चंदवक, जौनपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में दुर्व्यवस्था को लेकर समाजसेवी आलोक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने प्रदर्शन किया तथा तत्काल सुधार के लिए अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. एस के वर्मा को सोपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीएचसी में बिना पैसे लिए इलाज़ नही होता जब मरीज दवा कराने के लिए आते हैं तो उनका इलाज सही ढंग से नहीं किया जाता। साथ ही महिलाओं के प्रसव के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता उनके साथ बदसलूकी की जाती है। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सीएससी को पूर्वांचल में भले ही स्थान मिला हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यहां पर ना तो एक्सरे की व्यवस्था है और ना ही जांच की। मरीज अस्पताल के बाहर एक्स-रे व महंगी जांच कराने को विवश होता है। कुत्ते की सुई जरूरतमंदों को नहीं लगाई जाती है जबकि वही सुई अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है कहीं न कहीं यह दुकानदार और स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत है ज्यादातर दवाएं बाहर से लिखी जाती है। यहां तक की मलहम पट्टी के लिए भी पैसा लिया जाता है। यदि समय रहते स्वास्थ्य सेवा में सुधार नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एस के वर्मा व मनोज सिंह बाबू ने कहा कि कभी-कभी कुत्ते की सुई नहीं रहती है तो समस्या आती है फिर भी जहां सुई उपलब्ध रहती है तुरंत लगाया जाता है। डिलेवरी हेतु महिला डॉक्टर पैसे की लेन देन करती होंगी जानकारी नही है।बाहर की दवाएं लिखी जाती है अन्यथा अस्पताल के अंदर की दवाएं ही दी जाती है। मरीजों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होता।सबका उचित व यथासंभव इलाज किया जाता है। इस अवसर पर इस अवसर पर लीलावती देवी ,बबीता, सावित्री, दुर्गा, बेला देवी, सुदामा, सरोज, जड़ावती, राजमणि,
अशोक, घनश्याम, राजेश ,सुभाष ,मुनिया, गिरजा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।
सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट
