जौनपुरः समाज सेवा में निरन्तर अपनी अहम भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने स्थापना दिवस को प्रत्येक वर्ष “जनसहयोग दिवस” के रूप में मानती चली आई है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी संस्था ने अपने स्थापना दिवस को देश के विभिन्न राज्यों में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया ।
संस्था उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से उभर कर आज उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र और गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों संस्था की स्थापना 12 फरवरी 2016 को जौनपुर जिले के नगेसरा निवासी एडवोकेट आर. के. शर्मा पंकज के द्वारा किया गया।
शर्मा जी के अथक प्रयासों से यह संस्था निरंतर आगे बढ़ रही है और इस संस्था में लोग भी बड़ी तेजी से शामिल होकर गरीब, असहाय व जरुरत मंदो की मदद एवं सहायता की जा रही है।
इस बार पांचवी स्थापना दिवस 12 फरवरी 2021 शुक्रवार को समाज में रह रहे ऐसे समाजसेवी, डाक्टर, बैंक मित्र,पुलिस कर्मी,पत्रकार व मीडिया कर्मियों एवं जलनिगम विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट और गरीब बच्चों को काँपी,पेन व मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया।
